IUML leader MK Muneer पूर्व मंत्री को taliban की धमकी | social media पर की गई पोस्ट नहीं आई रास

2021-08-27 4

तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से उसका हिंसक खेल बढ़ गया है। गुरुवार को ही काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो धमाके हुए, जिसमें कई अमेरिकी सैनिकों की जान गई। तालिबानी लड़ाके उन अफगानियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं, जो उनकी सत्ता मानने से इंकार कर रहे हैं। अब तालिबान की धमकी भारत के एक विधायक को मिली है, जिन्होंने तालिबानियों की कट्टरपंथी सोच पर सवाल उठाए। कौन हैं वो विधायक, आइए देखते हैं

Videos similaires